अजीत डोभाल को मिला कैबिनेट रैंक, बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

By  Arvind Kumar June 3rd 2019 04:43 PM

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने पद पर बने रहेंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में उन्हें राज्य मंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त था। राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके योगदान को देखते हुए डोभाल को फिर से यह जिम्मेदारी दी गई है।

Ajit Doval 2 अजीत डोभाल को मिला कैबिनेट रैंक, बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आतंकियों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइल और एयर स्ट्राइक में एनएसए अजीत डोभाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अजीत डोभाल छह साल पाकिस्तान में 'जासूस' बनकर भी रह चुके हैं। डोभाल 1988 में कीर्ति चक्र प्राप्त करने वाले पहले पुलिस अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे ऊंचे और खतरनाक युद्ध क्षेत्र के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post