औद्योगिक कार्यों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पर पाबंदी

By  Arvind Kumar April 19th 2021 12:04 PM

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो औद्योगिक उद्देश्यों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई को रोका जाये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिर्फ छूट प्राप्त सेवाओं के लिए ही सप्लाई को अनुमति दी जाए।

Oxygen for industrial purposes औद्योगिक कार्यों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पर पाबंदी

अजय भल्‍ला ने अपने पत्र में कहा है कि मैं सभी राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों से अपील करता हूं कि अपने राज्‍य में इससे संबंधित अधिकारियों को जरूर निर्देश जारी करें ताकि इसका पालन कराया जा सके।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- हरियाणा में कोरोना संक्रमण से हालात अत्यंत खतरनाक

दूसरी ओर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल से 9 सेक्टरों को छोड़कर ऑक्सीजन की औद्यौगिक सप्लाई बंद रहेगी। गोयल ने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त मेडिकल सप्लाई जारी रखने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है।

Madhya Pradesh: 6 COVID-19 patients die due to oxygen shortage in hospitalइस दौरान उन्होंने कहा कि 12 राज्यों के साथ एक विस्तृत बैठक के बाद, केंद्र सरकार ने विभिन्न आवश्यकताओं पर राज्य सरकारों के साथ ऑक्सीजन के विषय पर चर्चा की और 6177 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को राज्यों को वितरित करने के लिए अंतिम रूप दे दिया है। इसमें से महाराष्ट्र को 1500 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन, यूपी को 800 मीट्रिक टन और दिल्ली को 350 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की होगी।

Related Post