अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है : पीएम मोदी

By  Arvind Kumar February 24th 2020 02:06 PM

अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का स्वागत किया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे। इस दौरान साबरमती आश्रम पहुंचने तक ट्रंप और मोदी अलग-अलग वाहनों में नजर आए। साबरमती आश्रम के बाद दोनों नेता नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम गए, जहां आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों को दोनों नेताओं ने संबोधित किया।

PM Narendra Modi speak at 'Namaste Trump' event अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है : पीएम मोदी

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब बहुत गहरा है, ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत भाषा का शब्द है। इसका भाव है- सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त देवत्व को भी नमन। उन्होंने कहा कि ये धरती गुजरात की है लेकिन आपके स्वागत के लिए जोश पूरे हिंदुस्तान में है। राष्ट्रप​ति ट्रंप का अपने परिवार के साथ यहां आना भारत-अमेरिका रिश्तों को एक परिवार जैसी मिठास और घनिष्ठता की पहचान दे रहा है।

PM Narendra Modi speak at 'Namaste Trump' event अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है : पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है। एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का नया दस्तावेज बनेगा। प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है। अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है।

PM Narendra Modi speak at 'Namaste Trump' event अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है : पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: इस बीजेपी नेता ने शाहीन बाग प्रदर्शन को बताया नौटंकी

---PTC NEWS---

Related Post