किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए आफत साबित हुई यह बारिश

By  Arvind Kumar January 22nd 2019 05:24 PM -- Updated: January 22nd 2019 05:32 PM

चंडीगढ़। तपती धूप के बाद अब पूरे उत्तर भारत में बारिश से हुई ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है। उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जेएंडके में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहावना तो हुआ है लेकिन फसलों को भी कई जगह नुकसान पहुंचा है। हरियाणा के करनाल में खराब मौसम के कारण बिजली गिरने और लगातार हो रही बारिश से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। उधर खेतों में गेहूं की फसलों में पानी भरने से किसान बेहद चिंतित नज़र आ रहे है।  इतना ही नहीं गन्ने की फसल भी गिरी हुई नज़र आई है। वहीं फरीदाबाद के मौजाबाद में आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है।

Temperatureकुछ दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग की माने तो 24 जनवरी तक बारिश का ये सिलसिला ज़ारी रहेगा। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है। दूसरी तरफ पहाड़ों का रुख करने वाले सैलानियों के लिए यह अच्छी खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन चार दिनों तक कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है। लिहाजा सैलानी कुदरत के इस नज़ारे का लुत्फ उठा सकेंगे।

 

यह भी पढ़ेंदेखिए हिमाचल में ताजा बर्फबारी के नजारे (Pics)

Related Post