कोरोना: चंडीगढ़ में ना हो दिल्ली वाली घटना, इसलिए प्रशासन कर रहा ये काम

By  Arvind Kumar April 18th 2020 10:46 AM

चंडीगढ़। जिस तरह की घटना दिल्ली में हुई है, वैसा चंडीगढ़ में न हो इसके लिए प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं। प्रशासन ने शहर में पिज्जा सहित सभी कुक्ड फूड की होम डिलीवरी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। साथ ही डिलीवरी ब्वॉय जो होम डिलीवरी कर रहे हैं, उनकी प्रॉपर स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया गया है। इसी के चलते जोमैटो सहित अन्य कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय की सक्रीनिंग की जा रही है। साथ ही दूध विक्रेताओं की भी स्क्रीनिंग शहर के विभिन्न स्थानों में की जा रही है।

Screening of Zomato, Swiggy delivery boys and Milk Vendors being done at various places in Chandigarh कोरोना: चंडीगढ़ में ना हो दिल्ली वाली घटना, इसलिए प्रशासन कर रहा ये काम

बता दें कि दिल्ली में एक फूड डिलिवरी एजेंट कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव आया है। अब उन 72 परिवारों को घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है जिनके घर यह डिलिवरी एजेंट पिछले 15 दिन में गया था। इस डिलिवरी एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उसके संपर्क में आए उसके 20 सहयोगियों को भी क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है।

---PTC News---

Related Post