पंजाब: मंडियों में कोविड टीकाकरण के लिए विशेष कैंप, अब तक हजारों ने लगवाया टीका

By  Arvind Kumar April 20th 2021 09:19 AM

चंडीगढ़। पंजाब की मंडियों में किसानों, आढ़तियों, मज़दूरों और अन्य सभी पक्षों के टीकाकरण के लिए विशेष कैंप भी शुरू किये हैं जिनमें अब तक 6000 से अधिक योग्य व्यक्तियों को कोविड से बचाव के टीके लगाए गए हैं।

COVID19 Vaccination in Indiaपंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने बताया कि अब तक 6000 योग्य व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा चुकी है जिनमें मंडियों में उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों, आढ़तियों, मज़दूरों और अन्य सम्बन्धित व्यक्ति शामिल हैं।

उन्होंने आगे बताया कि अनाज मंडियों में स्थापित कैंपों के द्वारा टीकाकरण के लिए पटियाला ज़िला सबसे आगे चल रहा है जहाँ अब तक 1230 योग्य व्यक्तियों को कोविड से बचाव के लिए ख़ुराक दी जा चुकी है। इसके बाद फ़िरोज़पुर और बठिंडा जिले हैं जहाँ अब तक क्रमवार 1179 और 800 व्यक्तियों को मंडियों में कैंपों के द्वारा वैक्सीन दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- हरियाणा में कोरोना संक्रमण से हालात अत्यंत खतरनाक

COVID second wave: Newborns, children between age 1-5 among those affectedचेयरमैन ने आगे बताया कि किसानों, आढ़तियों, मज़दूरों और खरीद एजेंसियों के स्टाफ को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए ज़िला स्तर पर मंडी बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों को इस टीकाकरण मुहिम अधीन लाने के लिए इन विशेष कैंपों का दौरा कर रहे हैं जिससे रबी के मौजूदा मंडीकरण सीजन दौरान गेहूँ की निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने के साथ-साथ सभी पक्षों की सेहत को भी सुरक्षित बनाया जा सके।

Related Post