जम्मू कश्मीर: दो नेता रिहा, दो को हॉस्टल से घर किया स्थानांतरित

By  Arvind Kumar November 26th 2019 11:33 AM -- Updated: November 26th 2019 11:35 AM

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से नजरबंद किए गए दो कश्मीरी नेताओं को रिहा करने की घोषणा की गई है। पीडीपी से दिलावर मीर और गुलाम हसन मीर को रिहा किया गया है। वे पांच अगस्त से नजरबंद थे और 110 दिनों से अधिक की नजरबंदी के बाद उन्हें रिहा किया गया है।

Jammu Kashmir (1) जम्मू कश्मीर: दो नेता रिहा, दो को हॉस्टल से घर किया स्थानांतरित

वहीं इसके अलावा दो अन्य नेताओं को हॉस्टल से उनके घर स्थानांतरित किया जायेगा। अशरफ मीर और हाकीन यासीन को उनके घर स्थानांतरित किया जायेगा लेकिन वे नजरबंदी में रहेंगे। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर में कई नेताओं को नजरबंद किया गया था ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। अब जैसे-जैसे घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं नेताओं की रिहाई का क्रम भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ेंइस राज्य की कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान को भेजा निमंत्रण, भड़के लोग

---PTC NEWS---

Related Post