Budget 2021: आज पेश होगा बजट, दोपहर 11 बजे से वित्त मंत्री की Budget Speech

By  Arvind Kumar February 1st 2021 09:49 AM

नई दिल्ली। आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच दोपहर 11 बजे से शुरू होगी। खास बात यह है कि इस बार संसद में बजट पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से पेश किया जाएगा।

Budget 2021 Live Updates Budget 2021: आज पेश होगा बजट, दोपहर 11 बजे से वित्त मंत्री की Budget Speech

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय से रवाना हो चुके हैं। वो कुछ ही देर में संसद भवन पहुंच जाएंगे। बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में वित्त मंत्री का ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा।

Budget 2021 Live Updates Budget 2021: आज पेश होगा बजट, दोपहर 11 बजे से वित्त मंत्री की Budget Speech

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के मूलमंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने महामारी के समय आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी और अर्थव्यवस्था को तेज़ी से पटरी पर भी लाए।

यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित

Budget 2021 Live Updates Budget 2021: आज पेश होगा बजट, दोपहर 11 बजे से वित्त मंत्री की Budget Speech

अनुराग ठाकुर का कहना है कि इस बजट में भी हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत लगातार आगे बढ़े इस दिशा में हमारा प्रयास रहेगा।

Related Post