पिछले 24 घंटों में 4611 कोरोना मरीज हुए ठीक, सरकार ने बढ़ाई परीक्षण क्षमता

By  Arvind Kumar June 6th 2020 04:04 PM

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कुल 4,611 कोविड – 19 मरीज़ ठीक हुए हैं। इस प्रकार, अब तक, कुल 1,14,073 मरीज कोविड – 19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड – 19 रोगियों के ठीक (रिकवरी) होने की दर 48.20% है। वर्तमान में, 1,15,942 सक्रिय मामले हैं और सभी गहन चिकित्सा देखरेख में हैं।

आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में नावेल कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता को और बढ़ा दिया है। सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 520 हो गयी है और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 222 (कुल 742) हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 1,37,938 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस प्रकार अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 45,24,317 है।

 ---PTC NEWS---

Related Post