WhatsApp पर स्टोरेज की समस्या से मिलेगी निजात, आ गया नया टूल

By  Arvind Kumar November 4th 2020 11:03 AM -- Updated: November 4th 2020 11:05 AM

नई दिल्ली। अगर आप WhatsApp पर स्टोरेज की समस्या से परेशान हैं तो अब आपको इससे निजात मिलने वाली है। दरअसल WhatsApp ने एक अपडेटेड स्टोरेज मैनेजमेंट टूल लॉन्च किया है। इस नए टूल के साथ जंक फाइल्स को डिलीट और मैनेज करना आसान हो जाएगा।

Storage Management Tool WhatsApp WhatsApp पर स्टोरेज की समस्या से मिलेगी निजात, आ गया नया टूल

नए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल्स के साथ अब आसानी से उन फाइल्स की पहचान की जा सकेंगी जो ज्यादा स्पेस घेरती हैं। इसके अलावा साइज के हिसाब से भी फाइल्स को मैनेज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत

Storage Management Tool WhatsApp WhatsApp पर स्टोरेज की समस्या से मिलेगी निजात, आ गया नया टूल

सिलेक्टेड फाइल्स को डिलीट करने से पहले प्रिव्यू का ऑप्शन भी अब वॉट्सऐप में आ गया है। ये टूल एक बार में कई वीडियो और फोटो डिलीट करने में मददगार है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने वाले उद्योगों को मिलेगी 48 हजार की सब्सिडी: डिप्टी सीएम

Storage Management Tool WhatsApp WhatsApp पर स्टोरेज की समस्या से मिलेगी निजात, आ गया नया टूल

इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp की सेटिंग में जाकर स्टोरेज ऑप्शन पर जाना होगा। इस सेक्शन में मैनेज स्टोरेज पर जाएं और अब यहां स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को एक्सेस किया जा सकता है।

Related Post