Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

पत्रकार मनदीप पूनिया को मिली जमानत

Written by  Arvind Kumar -- February 02nd 2021 05:04 PM -- Updated: February 02nd 2021 05:08 PM
पत्रकार मनदीप पूनिया को मिली जमानत

पत्रकार मनदीप पूनिया को मिली जमानत

नई दिल्ली। पत्रकार मनदीप पूनिया को कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें 25000/ के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है। जमानत भरने के बाद कल मनदीप पूनिया को रिहा कर लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन पर रिपोर्टिंग के दौरान मनदीप पूनिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर दिल्ली पुलिस के एसएचओ से बदसलूकी के आरोप थे। [caption id="attachment_471580" align="aligncenter" width="700"]Bail granted to Mandeep Punia पत्रकार मनदीप पूनिया को मिली जमानत[/caption] मनदीप की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों ने उनके समर्थन में दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन कर रिहाई की मांग की थी। वहीं किसान नेताओं और कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी मनदीप की गिरफ्तारी की निंदा कर उनकी रिहाई की मांग की थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने भी मनजीत पूनिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि सरकार ने पहले किसानों को बदनाम किया, अब पत्रकारों को कर रही है! यह भी पढ़ें- बजट पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली के साथ धोखा किया यह भी पढ़ें- Budget 2021: पेट्रोल पर ढाई तो डीजल पर लगाया गया 4 रुपए कृषि सेस [caption id="attachment_471582" align="aligncenter" width="696"]Bail granted to Mandeep Punia पत्रकार मनदीप पूनिया को मिली जमानत[/caption] दिल्ली पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह नाम के एक अन्‍य पत्रकार को भी प‍कड़ा था, लेकिन उनके द्वारा अपना प्रेस आईडी कार्ड दिखाने के बाद उनको छोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पूनिया आंदोलनकारियों के साथ खड़े थे और उनके पास प्रेस आईडी कार्ड भी नहीं था। वह बैरिकेड के दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच उनका पुलिसकर्मी से विवाद हुआ और इस दौरान उन्‍होंने अभद्रता की। इसके बाद उन्‍हें हिरासत में लिया गया।


Top News view more...

Latest News view more...