Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

फंदे पर लटका मिला बैंक मैनेजर का शव, इलाके में फैली सनसनी

Written by  Arvind Kumar -- September 12th 2021 02:49 PM
फंदे पर लटका मिला बैंक मैनेजर का शव, इलाके में फैली सनसनी

फंदे पर लटका मिला बैंक मैनेजर का शव, इलाके में फैली सनसनी

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा की सीनियर मैनेजर का शव उसके पति के फ्लैट में फंदे पर लटका हुआ मिला है। महिला झारखंड के रांची में कार्यरत थी, जबकि उसका पति झज्जर जिले के जसौरखेड़ी गांव के सर्व हरियाणा बैंक में कार्यरत है। बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर उसके पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शिल्पी सोनम के भाई दीपक कुमार ने बताया कि जीजा की प्रताड़ना और नशे की ओवरडोज के कारण उनकी बहन अपने ससुराल रांची में रह रही थी। जबकि राकेश शर्मा बहादुरगढ़ की ओमैक्स सोसायटी में फ्लैट लेकर रह रहे हैं। 4 सितंबर को उनकी बहन शिल्पी सोनम अपने दोनों बच्चों व राकेश की भतीजी के साथ बहादुरगढ़ आई थी। आरोप है कि यहां आने के बाद राकेश ने फिर से उसे प्रताड़ित किया। इसी दौरान शिल्पी सोनम का शव उसके पति के फ्लैट में फंदे पर झूलते हुए मिला। राकेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा शव का पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया। शिल्पी सोनम के भाई दीपक कुमार के अनुसार उनकी बहन की शादी 6 जून 2014 को राकेश शर्मा के साथ हुई थी। उस वक्त उनकी बहन बिहार के सीतामढ़ी व राकेश हरियाणा के सोनीपत में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में कार्यरत थे। बाद में शिल्पी सोनम ने भी अपना ट्रांसफर सोनीपत जिले के गन्नौर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में करा लिया था। दोनों साथ में रहते थे। दीपक का आरोप है कि दोनों साथ रहने लगे तब पता चला कि राकेश ड्रग्स लेता है। इसके अलावा भी बहुत से नशे करता है। उसकी बहन ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने शिल्पी को ही परेशान करना शुरू कर दिया। काफी परेशान होकर शिल्पी वापस अपने ससुराल रांची लौट गई थी। इस बीच राकेश उससे मिलने के लिए रांची जाता था। यह भी पढ़ें-  किसान आंदोलन में शामिल 3 युवक अवैध हथियारों समेत काबू यह भी पढ़ें-  गुजरात के प्रतिनिधिमंडल ने जानी हरियाणा की खेल नीति की बारीकियां 4 सितंबर को त्योहार के चलते शिल्पी सोनम अपने दोनों बच्चों 8 माह की बच्ची व पांच साल के लड़के के साथ बहादुरगढ़ में अपने पति राकेश के पास आई थी। दीपक ने बताया कि इस दौरान राकेश के घर में काफी आपत्तिजनक चीजे मिली थी, जिसका उसकी बहन ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटा था। उसने अपनी बहन से बात की तो वह डरी-सहमी हुई थी। उसने शिल्पी सोनम को वापस रांची आने के लिए बोला था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। दीपक का आरोप है कि उसने आत्महत्या नहीं, बल्कि राकेश ने उसे मारा है। वहीं सेक्टर-6 थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने शिल्पी सोनम के भाई दीपक कुमार की शिकायत पर आरोपी राकेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...