ओबामा की किताब में दावा, '26/11 के बाद पाक पर कार्रवाई करने से बच रहे थे मनमोहन सिंह'
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस लैंड' में भारत को लेकर कई ऐसे दावे किए गए हैं, जिससे देश की राजनीति गरमा गई है। इस किताब में बराक ओबामा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा है। ओबामा के मुताबिक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 26/11 मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई करने से बच रहे थे। हालांकि इसका उन्हें राजनीतिक नुकसान भुगतना पड़ा।
[caption id="attachment_450335" align="aligncenter" width="700"]
ओबामा की किताब में दावा, '26/11 के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई करने से बच रहे थे मनमोहन सिंह'[/caption]
ओबामा की किताब में ये सब खुलासे होने के बाद कांग्रेस पार्टी असहज दिख रही है। क्योंकि इस किताब में ओबामा ने राहुल गांधी के बार में भी लिखा है। राहुल गांधी को लेकर किताब में लिखा है, ‘उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है। लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है।’
यह भी पढ़ें- अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला
[caption id="attachment_450333" align="aligncenter" width="700"]
ओबामा की किताब में दावा, '26/11 के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई करने से बच रहे थे मनमोहन सिंह'[/caption]
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया है। भारत में इस किताब की काफी चर्चा है क्योंकि इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई नेताओं का जिक्र है।
यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा
[caption id="attachment_450332" align="aligncenter" width="700"]
ओबामा की किताब में दावा, '26/11 के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई करने से बच रहे थे मनमोहन सिंह'[/caption]
इस किताब में ओबामा ने पाकिस्तान में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने के अभियान का भी जिक्र किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की पुस्तक समीक्षा के अनुसार, बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस लैंड' उनके निजी जीवन की तुलना में उनके राजनीतिक रुख पर अधिक केंद्रित है।