Advertisment

युवाओं के हाथों से इंजेक्शन छुड़वा कर रोजगार देंगे, जनता ने निभाई अपनी जिम्मेदारी...अब मेरी बारी: मान

author-image
Vinod Kumar
New Update
युवाओं के हाथों से इंजेक्शन छुड़वा कर रोजगार देंगे, जनता ने निभाई अपनी जिम्मेदारी...अब मेरी बारी: मान
Advertisment
Punjab Election Results 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की लहर के आगे सत्ताधारी कांग्रेस की विदाई हो गई। चुनाव जीतने के बाद भगवंत मान पहली बार लोगों के सामने आए और अपनी बात रखी। भगवंत मान ने जीत के बाद कहा कि आज की युवा पीढ़ी के हाथों में नशे के इंजेक्शन हैं। युवा आज हताश हो चुका है। उनके पास रोजगार नहीं है। इसलिए वो उनके हाथों से इंजेक्शन छुड़वा कर रोजगार देंगे। मान ने कहा कि जनता ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी और अब मेरी बारी है। बस जनता को मुझ पर यकीन करना होगा। धीरे-धीरे पंजाब को पटरी पर लाएंगे। आपको एक महीने में फर्क नजर आएगा।
Advertisment
publive-image मान ने कहा कि पंजाब के किसी भी सरकारी दफ्तर में सीएम की फोटो नहीं होगी। कार्यालयों में सिर्फ बाबा भीमराव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की फोटो होगी। मान ने कहा कि पहले शपथ राज्यपाल भवनों में शपथ होती थी, लेकिन अब खटकड़कलां में शपथ होगी। शपथ का दिन बता दिया जाएगा। मान ने कहा कि हमारा मकसद अस्पताल,स्कूल, ठीक हो जाए। जालंधर में खेल यूनिविर्सिटी बनाएंगे। WhatsApp Image 2022-03-10 at 1.34.32 PM वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ''लोगों की आवाज भगवान की आवाज होती है. हम अपनी हार को स्वीकार करते हैं. पंजाब के लोगों का फैसला सर आंखों पर। आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई।'' WhatsApp Image 2022-03-10 at 11.13.25 AM 90 सीट पर आम आदमी पार्टी की बढ़त पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का जादू चल गया है। पंजाब के इतिहास में पहली बार आम आदमी पार्टी 90 सीटें जीतती हुई दिखाई दे रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव में बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं. सत्ता और विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार चुके हैं।-
bhagwant-mann punjab-election hindi-news assembly-election-2022 punjab-result-2022
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment