Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार अब साफ दिखाई देने लगी है : कुमारी शैलजा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 17th 2019 03:32 PM -- Updated: October 17th 2019 03:33 PM
कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार अब साफ दिखाई देने लगी है : कुमारी शैलजा

कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार अब साफ दिखाई देने लगी है : कुमारी शैलजा

रेवाड़ी। (मोहिंदर भारती) हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार अब पूरे उफान पर है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा रेवाड़ी पहुंची और कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार अब साफ़ दिखाई देने लगी है। कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा को अब अहसास हो गया कि उससे टिकटों का बंटवारा करने में कुछ भूल हुई है। [caption id="attachment_350629" align="aligncenter" width="700"]Kumari Selja 2 कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार अब साफ दिखाई देने लगी है : कुमारी शैलजा[/caption] रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी की हार को देखते हुए अब पीएम मोदी रेवाड़ी आ रहें है। लेकिन अब जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली है। अब जनता ने उनके खिलाफ़ मत डालने का मन बना लिया है। मोदी ने गरीबों व किसानों के लिए कुछ नहीं किया। यह भी पढ़ेंसंबित पात्रा का कांग्रेस पर निशाना, ‘कुछ जेल में, कुछ बेल पर और बाकी टकराव के खेल में’ शैलजा ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों को राहत देने वाला है और अब लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। आज उन्होंने पार्टी प्रत्याशी चिरंजीव राव के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मोदी की लच्छेदार बातों से दूर रहना। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK