Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

उपचुनावों में बीजेपी की हार: बंगाल में ममता, बिहार में आरजेडी की जीत छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में कांग्रेस का डंका

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 16th 2022 03:54 PM
उपचुनावों में बीजेपी की हार: बंगाल में ममता, बिहार में आरजेडी की जीत छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में कांग्रेस का डंका

उपचुनावों में बीजेपी की हार: बंगाल में ममता, बिहार में आरजेडी की जीत छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में कांग्रेस का डंका

बंगाल की आसनसोल लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निराशा हाथ लगी है। बिहार के बोचहां सीट पर प्रतिद्वंदी आरजेडी ने शानदार जीत हासिल की है। राजद के प्रत्याशी अमर पासवान के सिर पर यहां जीत का सेहरा सजा है। बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की है। 19वें और फाइनल राउंड में बाबुल सुप्रियो को 50 हजार 722 वोट मिले। बाबुल सुप्रियो ने 9 हजार 904 वोटों से जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर सीपीआई-एम के प्रत्याशी रहे। उन्हें 30 हजार 818 वोट जबकि तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी रहे। भाजपा प्रत्याशी को 12 हजार 967 वोट मिले हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत हासिल की है। [caption id="attachment_321003" align="alignnone" width="700"] शत्रुघन सिन्हा (फाइल फोटो)[/caption] पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा के मतदाताओं को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं। हम पर विश्वास जताने के लिए एक बार फिर मतदाताओं को सलाम। [caption id="attachment_558386" align="alignnone" width="700"]west bengal cm mamata banerjee pm modi goa, गोवा ममता बनर्जी, पीएम मोदी, गोवा, वेस्ट बंगाल, ममता का पीएम पर निशाना ममता बनर्जी (फाइल फोटो)[/caption] महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई। कांग्रेस की जयश्री जाधव ‌ने BJP के सत्यजीत कदम को करीब 19 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी। ये सीट भी दिसंबर 2021 में कोविड-19 से कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के बाद से खाली हुई थी। इस कारण यहां उपचुनाव हुए। इस सीट पर 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। [caption id="attachment_622050" align="alignnone" width="700"]BJP,  Bihar by poll,  Maharashtra by poll , Chhattisgarh by poll , Bengal by poll, by poll election जयश्री जाधव[/caption] वहीं, कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. 21वें व अन्तिम राउंड में कांग्रेस 20 हजार से अधिक वोटो से विजयी हुई। भाजपा के कोमल जंघेल को कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने हरा दिया है। इस सीट पर 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK