Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

महिला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी से मंगाया खाना, प्लेट में निकले ब्लेड के टुकड़े

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 15th 2022 11:05 AM
महिला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी से मंगाया खाना, प्लेट में निकले ब्लेड के टुकड़े

महिला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी से मंगाया खाना, प्लेट में निकले ब्लेड के टुकड़े

चंडीगढ़: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों की गुणवत्ता पर समय समय पर सवाल उठते रहे हैं। एक बार फिर देशभर में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल मोहाली की रहने वाली अनुराधा नाम की महिला ने ट्विटर पर एक पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। महिला का आरोप है कि उसे खाने में ब्लेड का टुकड़ा मिला है। देखते ही देखते ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  

अनुराधा ने ट्वीटर पर लिखा, " मैंने ऑनलाइन ऑर्डर किए गए भोजन के अंदर ये पाया। एक ब्लेड? मुझे आश्चर्य है कि खाना बनाने वाले इस ब्लेड से क्या कर रहे थे और यह प्लेट में कैसे प्रवेश कर सकता है? सभी से मेरी ईमानदारी से अपील है कि कृपया खाना ऑर्डर करने के बाद ध्यान से खाएं।" महिला ने अपने ट्विट में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों को भी टैग किया। Blade, online food, online food delivery, zomato, swiggy इसके बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी ने महिला को रिप्लाई करते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से उस तरह का अनुभव नहीं है जैसा हम अपने किसी भी ग्राहक को देना चाहेंगे। कृपया हमें इस पर गौर करने और आगे आपकी सहायता करने के लिए ऑर्डर की डिटेल सांझा करें।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK