Advertisment

यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन के शव को परिवार मेडिकल रिसर्च के लिए करेगा दान, 21 मार्च को भारत पहुंचेगा पार्थिव शरीर

author-image
Vinod Kumar
New Update
यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन के शव को परिवार मेडिकल रिसर्च के लिए करेगा दान, 21 मार्च को भारत पहुंचेगा पार्थिव शरीर
Advertisment
यूक्रेन में रूसी गोलाबारी से मारे गए कर्नाटक के मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का शव 21 मार्च को भारत पहुंचने की उम्मीद है और इसके लिए सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। खारकीव ‘नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी’ में मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्र नवीन की एक मार्च को यूक्रेन में गोली लगने से मौत हो गई थी। नवीन के पिता ने उनकी देह को दान करने का निर्णय लिया है। कर्नाटक के हावेरी जिले के चालगेरी के रहने वाले 22 साल के नवीन खारकीव में एक बंकर में थे। वो एक मार्च को खाने-पीने का सामान लेने के लिए बंकर से बाहर निकले थे और गोलाबारी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। इसके उनका पार्थिव शरीर खारकीव के शवगृह में रखा था। publive-image विदेश मंत्रालय (एमईए) ने नवीन के पार्थिव शरीर को लेने के लिए एक अंतिम संस्कार एजेंट नियुक्त किया था। सरकारी नोडल अधिकारी (यूक्रेन संकट) मनोज राजन ने एक बयान में कहा कि एजेंट ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके बाद आवश्यक कागजी कार्यों को पूरा करके इसे वारसॉ (पोलैंड) ले जाया गया है। publive-image वहीं, नवीन के पिता शंकरप्पा ने कहा, “मेरे बेटे का शव सुबह 3 बजे बेंगलुरु पहुँचेगा। इसके बाद पार्थिव शरीर का वीरा शैव परंपरा के अनुसार पूजा करेंगे, फिर हम इसे जनता के सामने अंतिम दर्शन के लिए रखेंगे। हमने उनके शरीर को चिकित्सा अध्ययन के लिए एसएस अस्पताल दावणगेरे को दान करने का फैसला किया है।” publive-image शंकरप्पा ने कहा, “मेरा बेटा चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ हासिल करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कम-से-कम उनके शरीर को मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्र इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए, हमने चिकित्सा अनुसंधान के लिए उनका शरीर दान करने का फैसला किया है।”-
ukraine-russia-war indian-student naveen-gyanagoudar medical-research body-of-naveen-gyanagoudar
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment