Wed, Oct 4, 2023
Whatsapp

BSNL का नया प्लान, लंबी बात करने पर अकांउट में मिलेगा बैलेंस

Written by  Arvind Kumar -- November 01st 2019 01:35 PM
BSNL का नया प्लान, लंबी बात करने पर अकांउट में मिलेगा बैलेंस

BSNL का नया प्लान, लंबी बात करने पर अकांउट में मिलेगा बैलेंस

नई दिल्ली। घाटे में चल रही पब्लिक सेक्टर कंपनी BSNL ने Jio को टक्कर देने के लिए नया प्लान लॉंच किया है। बीएसएनएल अब अपने यूजर्स को बात करने के बदले बैलेंस देगा। इस प्लान के मुताबिक हर 5 मिनट बात करने पर बीएसएनएल यूजर के अकाउंट में 6 पैसे जुड़ेंगे।


BSNL Calling BSNL का नया प्लान, लंबी बात करने पर अकांउट में मिलेगा बैलेंस

आपको बता दें कि बीते दिनों Jio ने IUC कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से वसूलने की घोषणा की थी। इसके बदले अब बीएसएनएल ने अपना नया प्लान तैयार किया है और Reliance Jio के यूजर्स को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है।

हालांकि यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि क्या बीएसएनएल का ये नया प्लान कंपनी को घाटे से उभार पाएगा या नहीं?

लेकिन इतना जरूर है कि लंबी बात करने वाले यूजर्स को इस प्लान से जरूर फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंNCRB रिपोर्ट: 2017 में भ्रामक खबर फैलाने के 257 मामले हुए दर्ज, सबसे ज्यादा MP में

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...