Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

कनाडा के पीएम ने फोन कर मांगी वैक्सीन, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 11th 2021 01:42 PM
कनाडा के पीएम ने फोन कर मांगी वैक्सीन, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

कनाडा के पीएम ने फोन कर मांगी वैक्सीन, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

नई दिल्ली। कनाडा ने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की मांग की है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम मोदी को फोन कर भारत से कोविड-19 टीकों की आपूर्ति संबंधी कनाडा की जरूरतों के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि भारत कनाडा के टीकाकरण प्रयासों का हर संभव मदद करने की कोशिश करेगा जैसा कि उसने कई अन्य देशों के लिए किया है।

इस दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत की सराहना करते हुए कहा कि यदि दुनिया कोविड-19 के खिलाफ जंग को जीतने में कामयाब रही है, तो उसमें भारत की जबरदस्त फार्मास्युटिकल क्षमता है और इस क्षमता को दुनिया के साथ साझा करने में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व महत्वपूर्ण होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो को उनकी इस भावना के लिए धन्यवाद दिया। [caption id="attachment_474014" align="aligncenter" width="696"]Corona Vaccine कनाडा के पीएम ने फोन कर मांगी वैक्सीन, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन[/caption] बता दें कि विदेश मंत्रालय ने फरवरी में 25 देशों को कमर्शियल आधार पर 2.4 करोड़ खुराक भेजने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत भारत 2.4 करोड़ वैक्सीन डोज भेजेगा। ये वैक्सीन ब्राजील, म्यांमार, नेपाल, निकारागुआ, मॉरीशस, फिलीपींस, सर्बिया, सऊदी अरब, मोरक्को, संयुक्त अरब अमीरात और कतर आदि देश शामिल हैं। [caption id="attachment_474012" align="aligncenter" width="696"]Corona Vaccine कनाडा के पीएम ने फोन कर मांगी वैक्सीन, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन[/caption] हालांकि इन 25 देशों में अभी कनाडा का नाम शामिल नहीं है। वहीं इससे पहले भारत ने करीब 63 लाख डोज 13 देशों को अनुदान में दिए थे। यह भी पढ़ें-  अब भाजपा नेताओं का किसान हर जगह करेंगे विरोध: चढूनी यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ना मंडी बंद हुई और ना ही MSP

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK