Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

नतीजों से पहले पक रही 'चुनावी खिचड़ी', कैप्टन ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

Written by  Vinod Kumar -- March 07th 2022 03:01 PM
नतीजों से पहले पक रही 'चुनावी खिचड़ी', कैप्टन ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

नतीजों से पहले पक रही 'चुनावी खिचड़ी', कैप्टन ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

पंजाब विधानसभा चुनाव का परिणाम आने में कुछ ही दिन बाकी है। इसी बीच पंजाब में सरकार बनाने के दावे हर दल की ओर से पेश किए जा रहे हैं। इसके साथ ही राजनीतिक बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद है। वहीं, नतीजो से पहले आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के नेता कैप्टन (Amarinder Singh) ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ये मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर ही हुई। [caption id="attachment_539645" align="alignnone" width="750"]Captain Amarinder Singh likely to meet PM Modi, Amit Shah in Delhi फाइल फोटो[/caption] कैप्टन अमरिंदर की इस मुलाकात पर जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवला किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैंने अमित शाह के साथ सामान्य चर्चा की है। परिणाम आने के बाद विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि, उन्होंने अमित शाह से पंजाब पर आम चर्चा की है इस बैठक का चुनाव से कोई नाता नहीं। मीडिया ने अमरिंदर से जब गठबंधन की स्थिति पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, मैं पंडित नहीं हूं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके। अमरिंदर ने आगे कहा कि, मेरी पार्टी ने अच्छा किया है। बीजेपी ने भी अच्छा किया है। देखते हैं क्या होता है। [caption id="attachment_454476" align="alignnone" width="750"]Amid farmers protest, Captain Amarinder Singh to meet Amit Shah today फाइल फोटो[/caption] बता दें कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था। वहां कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए लड़ रही है। साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 117 में से 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि अकाली-बीजेपी गठबंधन केवल 18 सीटें ही जीत पाया था। आम आदमी पार्टी को केवल 20 सीटें ही मिली थीं। Capt Amarinder to meet Amit Shah today before farmers' meeting with Centre इस बार कांग्रेस को शिरोमणी अकाली दल, आम आदमी पार्टी, बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है। शिरोमणी अकाली दल ने बसपा और अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है।


Top News view more...

Latest News view more...