Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हाई अलर्ट पर हरियाणा, मुख्य सचिव ने जारी किए ये निर्देश

Written by  Arvind Kumar -- August 06th 2019 09:14 AM
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हाई अलर्ट पर हरियाणा, मुख्य सचिव ने जारी किए ये निर्देश

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हाई अलर्ट पर हरियाणा, मुख्य सचिव ने जारी किए ये निर्देश

चंडीगढ़। जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने के निर्णय के मद्देनजर मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने हरियाणा में सुरक्षा, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य के सभी मण्डलायुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। इस सम्बन्ध में हरियाणा गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधु ने एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर के सभी व्यक्तियों की सुरक्षा, विशेषकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं। इसके अलावा, कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो। [caption id="attachment_326017" align="alignleft" width="150"]Haryana-police अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हाई अलर्ट पर हरियाणा, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश[/caption] इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों व अन्य जगहों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था करने व उनके घर वापस जाने के फैसले पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। यह भी पढ़ें : ओवरलोडिड वाहन चालकों से अवैध वसूली मामले में 5 गिरफ्तार, सदन में मंत्री ने दी जानकारी

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...