हिमाचल: चंबा-सराहां में बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों समेत कई पुल और गाड़ियां बहीं
जिला चंबा की धिमला ग्राम पंचायत के तहत धरेड़ी गांव में बादल फटने से बकानी खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ में 3 लोग बह गए। इसके साथ ही कई पुलियां भी बह गई। बहने वालों में धिमला पंचायत की एक महिला व दो पुरुष शामिल है।
Koo Appप्रदेश में भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान से काफी चिंतित हूं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रास्त पंचायत में भूस्खलन की चपेट में मकान आने से 4 लोगों की मृत्यु व 2 लोगों के घायल होने वाला समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व परिवारजनों को संबल प्रदान करें। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है। हमने नुकसान वाले क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत कार्य हेतु संबंधित प्रशासनों को निर्देश दे दिए हैं - Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) 26 Sep 2022
सूचना मिलते ही पुलिस दल और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीनों की तलाश सर्च शुरू की, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पानी के तेज वहाव में सड़क किनारे खड़े दो वाहन, आठ पुलिया और छह घराट भी बह गए हैं। बता दें की भारी बारिश के चलते चंबा कल्हेल बंजली मार्ग सुखनी नाला के पास भारी लेंड स्लाइड से बंद हो गया है जिसके चलते कल्हेल चरोड़ी भावला और करेरी पंचायतों में आवाजाही पूरी तरह से ठप होने से लोगों को आने जाने के लिए काफी मशकत करनी पड़ रही है। यहां से लोगों को चंबा और तीसा जाना मुश्किल हो गया है