Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

बहुत मना ली खुशियां, अब विधायक-मंत्री जनता के लिए करें 18-18 घंटे काम: सीएम भगवंत मान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 20th 2022 01:50 PM
बहुत मना ली खुशियां, अब विधायक-मंत्री जनता के लिए करें 18-18 घंटे काम: सीएम भगवंत मान

बहुत मना ली खुशियां, अब विधायक-मंत्री जनता के लिए करें 18-18 घंटे काम: सीएम भगवंत मान

मोहाली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की सीएम भगवंत मान के साथ रविवार को एक मीटिंग हुई। मीटिंग में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी वर्चुअली दिल्ली से जुड़े थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी के सभी विधायकों को 18-18 घंटे काम करने की सलाह दी है। भगवंत मान ने कहा कि हमें मीडिया में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा, आंखों देखी पर ही यकीन करें, आप लोगों ने खुशी मना ली होगी, अब लोगों के बीच काम करो। भगवंत मान ने कहा कि नेल्सन मंडेला ने कहा था कि खुशियों में लोगों को आगे करो और काम के लिए आप आगे होना। <a href=Arvind Kejriwal holds meeting with newly elected MLAs in Punjab; calls out for ‘honest governance’" width="750" height="390" /> भगवंत मान ने कहा कि हमें अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सुन और देख रहे हैं। बड़े अंतर से चुने गए सभी विधायकों का स्वागत है। लोगों ने बहुत बड़ी उम्मीद से हमें चुनकर भेजा है, जहां हम प्रचार के लिए भी नहीं जा पाए थे, उन्होंने भी मशीन भरकर वोट दिया है। जहां समस्या है, हमें वहां भी जाना है, जिन्होंने वोट नहीं दिया हम उनके भी मुख्यमंत्री हैं। अगर आपके साइन से किसी का इलाज या पढ़ाई हो जाती है तो इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। Kejriwal motivates MLAs for good governance वहीं, बैठक के दौरान केजरीवाल ने मान के काम की सराहना करते हुए कहा, 'भगवंत मान ने 16 तारीख़ को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया। पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया। अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी, उसका मुआवज़ा किसानों के ज़िलों में पहुंच गया, 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा।' Kejriwal motivates MLAs for good governance केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की गई. 25,000 नौकरियों का ऐलान किया गया, इससे लोगों की हमसे उम्मीद अब विश्वास में बदलती जा रही है। बैठक के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक तरफ भगवंत मान ने शपथ भी ले ली उनके द्वारा काम भी शुरू हो गए वहीं दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है। अभी उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं। '  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK