Tue, May 7, 2024
Whatsapp

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास 15 हजार कैश, पांच साल में इतनी बढ़ी संपत्ति

Written by  Arvind Kumar -- October 02nd 2019 10:59 AM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास 15 हजार कैश, पांच साल में इतनी बढ़ी संपत्ति

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास 15 हजार कैश, पांच साल में इतनी बढ़ी संपत्ति

करनाल। (डिंपल चौधरी) भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक की कोर्ट में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय पांच सदस्यों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सांसद संजय भाटिया शामिल थे। [caption id="attachment_345788" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal 1 मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास 15 हजार कैश, पांच साल में इतनी बढ़ी संपत्ति[/caption] मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। हलफनामे के अनुसार उनकी चल संपत्ति 2014 के 8,29,952 रुपये से बढ़कर इस साल 94,00,985 रुपये हो गई। मुख्यमंत्री ने अपनी चल सम्पत्ति में 94 लाख 985 रुपये तथा अचल सम्पत्ति में 12 कनाल की जमीन जिसकी कीमत 30 लाख रुपये व बनियानी गांव जिला रोहतक में एक मकान जिसकी कीमत 3 लाख रुपये दर्शायी गई है। उनके पास 15 हजार कैश है। [caption id="attachment_345790" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal 3 मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास 15 हजार कैश, पांच साल में इतनी बढ़ी संपत्ति[/caption] मुख्यमंत्री कवरिंग के रूप में भाजपा नेता बृज भूषण ने अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति के रूप में 3 करोड़ 22 लाख 60 हजार 120 रुपये दर्शायी है जिसमें एक फोच्र्यूनर कार भी दशार्यी गई है। उन्होंने अचल सम्पत्ति के रूप में करनाल जिले के गांव सांभली में 8 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 3 करोड़ 20 लाख रुपये दशार्यी है। उन्होंने 2 करोड़ रुपये का रिहायशी मकान, 46 लाख रुपये का एक प्लॉट, करीब 1 करोड़ 78 लाख रुपये के ऋण दर्शाए हैं। [caption id="attachment_345791" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal 4 मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास 15 हजार कैश, पांच साल में इतनी बढ़ी संपत्ति[/caption] करनाल विधानसभा क्षेत्र से सतपाल अरोड़ा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में करनाल एसडीएम कोर्ट में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी चल सम्पत्ति में करीब 21 लाख 79 हजार रुपये, अचल सम्पत्ति में 20 लाख रुपये की कीमत का रिहायशी प्लॉट व 26 लाख 80 हजार रुपये का ऋण दर्शाया है। यह भी पढ़ें : रेवाड़ी से अब कैप्टन अजय यादव नहीं, चिरंजीव राव लड़ेंगे चुनाव ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...