बजट सत्र के दूसरे दिन दुष्यंत चौटाला ने सड़कों के कामकाज की दी जानकारी, जानिए क्या बोले उपमुख्यमंत्री
चंडीगढ़: आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन। सत्र के दूसरे दिन हरियाणा की खराब सड़कों का मुद्दा सदन में गूंजा। विपक्ष ने सरकार से सड़कों की हालत को लेकर सवाल पूछे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंता चौटाला ने विपक्ष की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया।
सोहना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पंचगांव से मोहम्मदपुर-तावडू तक खराब सड़क, जो केंद्र सरकार के अधीन है, इसके सुधार के लिए केंद्र सरकार की ओर से 15 दिन में फंड नहीं आता है तो हरियाणा सरकार उसको ठीक करके लोगों को राहत प्रदान करेगी।
ये जानकारी उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दी। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क को ठीक करने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने फंड अलॉट करने का आश्वासन दिया था, फंड अलॉट होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जल्द बनेगी रादौर में चमरौड़ी से सिल्ली तक की सड़क
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रादौर विधानसभा क्षेत्र में चमरौड़ी से सिल्ली सड़क के बारे में पूछ गए सवाल पर कहा कि इस सड़क को बनाने के कार्य में ठेकेदार विफल रहा है। यमुनानगर के कार्यकारी अभियंता की ओर से ठेकेदार को एग्रीमेंट समाप्त करने का नोटिस जारी किया गया है। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि अगर ठेकेदार का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो 30 दिन में नया टेंडर जारी कर दिया जाएगा और उसके छह माह में सड़क निर्माण के कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने इसराना गांव से गुजरने वाले गोहाना-रोहतक राजमार्ग पर रुके हुए पानी की निकासी बारे एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर में बताया कि यह राजमार्ग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए उक्त समस्या बारे प्राधिकरण को समाधान करने के लिए अनुरोध किया गया है।
दुष्यंत चौटाला ने फिर भी आश्वासन दिया कि इस राजमार्ग पर रुके हुए पानी की निकासी के लिए राज्य सरकार द्वारा ड्रेन की ब्लॉकेज को ठीक करवाया जाएगा और एक माह में इस ड्रेन की सफाई करवा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा इसराना में प्रदेश की पहली देवीलाल मॉडल कालोनी बनाई जा रही है जो कि ग्रामीण क्षेत्र में एक उत्कृष्ट विकास प्रोजेक्ट साबित होगा।