उत्तराखंड घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- इसके लिए नड्डा और मोदी जिम्मेदार
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उत्तराखंड घटनाक्रम को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोज बदलने वाली मुख्यमंत्रियों की कुर्सियां BJP के नेतृत्व की विफलता का रोजमर्रा का उदाहरण बनता जा रहा है। इसके लिए पीएम मोदी और जे.पी.नड्डा जी जिम्मेदार हैं। ये उत्तराखंड में पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी BJP ने 3 मुख्यमंत्री बदले थे।
वहीं कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में BJP की लापरवाही और न समझी का परिणाम है कि आज मात्र 6 महीने के अतंराल के बाद बीजेपी को अपना दूसरा मुख्यमंत्री बदलने पर मज़बूर होना पड़ा। आज से साढ़े 4 साल पहले उत्तराखंड एक खुशहाल प्रदेश था,उस समय यहां बेरोज़गारी का दर 1.5% था लेकिन आज 11% है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस ने सोनीपत से पकड़ा मोस्ट वांटेड अपराधी
यह भी पढ़ें- हरियाणा: सरकारी गोदाम से सरसों की 6512 बोरियां गायब
उल्लेखनीय है कि बीते कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा था। उन्होंने इसके पीछे संवैधानिक संकट का हवाला दिया था। इस बीच शाम 3 बजे विधायकों की मीटिंग है। उसके बाद पता चलेगा कि कौन उत्तराखंड BJP विधानमंडल और सरकार का नेतृत्व करेगा?
उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच बीजेपी के पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा, "आज पार्टी (BJP) ने 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है बैठक में हम सब विधायकों से बातचीत करेंगे, उनके मशवरे के बाद हम आगे का निर्णय लेंगे।"