Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन

Written by  Arvind Kumar -- February 22nd 2021 09:23 AM
हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन

हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन

फरीदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया। इंडिया की टीम में चुने जाने के बाद राहुल तेवतिया के घर में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है तेवतिया के परिवार के लोगों ने कड़ी मेहनत को उनकी कामयाबी का राज बताया है। [caption id="attachment_476647" align="aligncenter" width="700"]Rahul Tewatia in Indian team राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन, घर पर खुशी का माहौल[/caption] फरीदाबाद के गांव सीही के रहने वाले तेवतिया राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2014 में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। आईपीएल 2020 में उन्होंने वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। [caption id="attachment_476645" align="aligncenter" width="700"]Rahul Tewatia in Indian team राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन, घर पर खुशी का माहौल[/caption] राहुल तेवतिया ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी। इंडिया टीम में सिलेक्ट होने के बाद राहुल तेवतिया के परिवार में जश्न का माहौल है। घर में मिठाइयां बांटी जा रही हैं और नाच गाकर खुशी मनाई जा रही है। यह भी पढ़ें- जेल में कैदी की पीट-पीट कर हत्या, संजय बुटाना गैंग के बदमाशों पर हत्या का आरोप यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफरराहुल के पिता केपी सिंह तेवतिया ने कहा कि उनका लंबे संघर्ष के बाद सपना पूरा हो गया। राहुल की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा कि इंडिया की टीम में उनके बेटे को मौका मिला है और निश्चित तौर पर मैदान पर उतरकर राहुल तेवतिया अपना जलवा दिखाएंगे। [caption id="attachment_476646" align="aligncenter" width="700"]Rahul Tewatia in Indian team राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन, घर पर खुशी का माहौल[/caption] वहीं राहुल तेवतिया के चाचा धर्मवीर तेवतिया ने कहा की बचपन से ही राहुल बहुत मेहनती रहा है और यहां तक पहुंचने के लिए उसने बहुत मेहनत की है और उसी मेहनत का नतीजा है कि आज उसको इंडिया की टीम में जगह मिली है और उसको मैदान पर खेलने का मौका मिला तो वह निश्चित रूप से ही अच्छा खेलेगा।


Top News view more...

Latest News view more...