Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

4 फेज में 30 लाख 6 हजार लोगों का डाटा हुआ अपलोड, 1 लाख से अधिक परिवारों की आय 80 हजार से नीचे: सीएम मनोहर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 17th 2022 05:45 PM
4 फेज में 30 लाख 6 हजार लोगों का डाटा हुआ अपलोड, 1 लाख से अधिक परिवारों की आय 80 हजार से नीचे: सीएम मनोहर

4 फेज में 30 लाख 6 हजार लोगों का डाटा हुआ अपलोड, 1 लाख से अधिक परिवारों की आय 80 हजार से नीचे: सीएम मनोहर

चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक प्रदेश में 2 करोड़ 29 लाख लोगों को पहली डोज और 1 करोड़ 83 लाख लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके इलावा 15 से 18 आयु वर्ष के बच्चों में से 11 लाख को पहली डोज और 6 लाख बच्चों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में 9 लाख 75 हजार 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चे हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। परिवार पहचान पत्र सीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत 4 फेज में 30 लाख 6 हजार लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। इसमे से 1 लाख 80 हजार से नीचे 13 लाख 53 हजार परिवार हैं, हमारा अनुमान है कि 20 लाख परिवार होंगे जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से कम होगी। CM Manohar Lal, CM Manohar press conference, press conference, haryana, corona vaccination जलशक्ति अभियान सीएम ने कहा कि 22 मार्च से जलशक्ति योजना कि शुरुआत हुई थी। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की तरफ़ से इस योजना को लेकर हरियाणा राज्य को उत्कृष्ट अवॉर्ड दिया जाएगा। पूरे देश में टॉप के पांच राज्यों में हरियाणा का नाम आने की उम्मीद है। CM Manohar Lal, CM Manohar press conference, press conference, haryana, corona vaccination सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, हम हर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हैं और विपक्ष उस पर रोटियां सेंकने का काम करता है। CM Manohar Lal, CM Manohar press conference, press conference, haryana, corona vaccination सरकारी नौकरियां सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नकल के रूप में या अलग अलग तरीकों से पेपर लीक करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 2014 से अब तक 71 मुकदमे दर्ज किये है, 603 लोगो पर कार्रवाई की जा चुकी है। विधवा-बुढ़ापा पेंशन प्रदेश में 17 से 18 हजार विधवा महिलाएं हैं, लेकीन प्रदेश में ऐसी अधिकतर महिलाएं हैं जिन्होंने दूसरी शादी करवा ली है, लेकिन विधवा पेंशन ले रही हैं। सीएम ने कहा कि 2 लाख 41 हजार लोगों की बुढापा पेंशन कटी है, जिनकी मृत्यु हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK