4 फेज में 30 लाख 6 हजार लोगों का डाटा हुआ अपलोड, 1 लाख से अधिक परिवारों की आय 80 हजार से नीचे: सीएम मनोहर
चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक प्रदेश में 2 करोड़ 29 लाख लोगों को पहली डोज और 1 करोड़ 83 लाख लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
इसके इलावा 15 से 18 आयु वर्ष के बच्चों में से 11 लाख को पहली डोज और 6 लाख बच्चों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में 9 लाख 75 हजार 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चे हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
परिवार पहचान पत्र
सीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत 4 फेज में 30 लाख 6 हजार लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। इसमे से 1 लाख 80 हजार से नीचे 13 लाख 53 हजार परिवार हैं, हमारा अनुमान है कि 20 लाख परिवार होंगे जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से कम होगी।
जलशक्ति अभियान
सीएम ने कहा कि 22 मार्च से जलशक्ति योजना कि शुरुआत हुई थी। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की तरफ़ से इस योजना को लेकर हरियाणा राज्य को उत्कृष्ट अवॉर्ड दिया जाएगा। पूरे देश में टॉप के पांच राज्यों में हरियाणा का नाम आने की उम्मीद है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, हम हर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हैं और विपक्ष उस पर रोटियां सेंकने का काम करता है।
सरकारी नौकरियां
सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नकल के रूप में या अलग अलग तरीकों से पेपर लीक करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 2014 से अब तक 71 मुकदमे दर्ज किये है, 603 लोगो पर कार्रवाई की जा चुकी है।
विधवा-बुढ़ापा पेंशन
प्रदेश में 17 से 18 हजार विधवा महिलाएं हैं, लेकीन प्रदेश में ऐसी अधिकतर महिलाएं हैं जिन्होंने दूसरी शादी करवा ली है, लेकिन विधवा पेंशन ले रही हैं। सीएम ने कहा कि 2 लाख 41 हजार लोगों की बुढापा पेंशन कटी है, जिनकी मृत्यु हुई है।