Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

Israel Palestinian Conflict: ऑपरेशन अजय के तहत 286 भारतीय नागरिकों संग दिल्ली लौटा विमान

भारत सरकार के चर्चित "ऑपरेशन अजय" के तहत 286 और नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया है। भारत लाए नागरिकों में नेपाल के भी 18 नागरिक शामिल हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 18th 2023 11:25 AM -- Updated: October 18th 2023 11:29 AM
Israel Palestinian Conflict: ऑपरेशन अजय के तहत 286 भारतीय नागरिकों संग दिल्ली लौटा विमान

Israel Palestinian Conflict: ऑपरेशन अजय के तहत 286 भारतीय नागरिकों संग दिल्ली लौटा विमान

ब्यूरो: फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इजरायल में जंग जारी है। इसी जंग के बीच भारत सरकार के चर्चित "ऑपरेशन अजय" के तहत 286 और नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया है। भारत लाए नागरिकों में नेपाल के भी 18 नागरिक शामिल हैं। 

राज्य मंत्री एल मुरुगन ने हवाई अड्डे पर नागरिकों का किया स्वागत


इजरायल से दिल्ली पहुंचने पर सभी नागरिकों को सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने स्वागत किया है। वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री पहुंचे। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन की हवाई अड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया, जिसकी उन्होंने तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। 

हेल्पलाइन नंबर किए जारी

इजरायल में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर शुरू की है ताकि वहां रह रहे भारतीयों को हर तरह की मदद मिल सके। नियंत्रण कक्ष के लिए फोन नंबर 1800118797 (टोल फ्री), 91-11 23012113, 91-11-23014104, 91-11-23017905 और 919968291988 हैं. मदद के लिए ईमेल आईडी situation@mea.gov.in है.

तेल अवीव में भी भारतीय दूतावास की 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 972-35226748 और 972-543278392 जारी किया गया है। इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए  cons1.telaviv@mea.gov.in ईमेल आईडी भी जारी किया गया है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK