Thu, May 9, 2024
Whatsapp

दिल्ली हिंसा: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों भारी पुलिस फोर्स तैनात, केजरीवाल ने की ये अपील

Written by  Arvind Kumar -- February 25th 2020 05:47 PM -- Updated: February 25th 2020 06:07 PM
दिल्ली हिंसा: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों भारी पुलिस फोर्स तैनात, केजरीवाल ने की ये अपील

दिल्ली हिंसा: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों भारी पुलिस फोर्स तैनात, केजरीवाल ने की ये अपील

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई। हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कल हुई हिंसा में हेड कांस्टेबल रतन लाल की भी मौत हो गई थी। साथ ही पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने प्रभावित इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है और फ्लैगमार्च निकालकर शांति की अपील की जा रही है। [caption id="attachment_391471" align="aligncenter" width="700"]Delhi Violence | Section 144 imposed in parts of North East Delhi दिल्ली हिंसा:उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों भारी पुलिस फोर्स तैनात, केजरीवाल ने की ये अपील[/caption] उधर हिंसात्मक प्रदर्शनों में घायलों का हालचाल जानने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरु तेगबहादुर अस्पताल (जीटीबी) पहुंचे। अस्पताल में दौरे के समय उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य नेता भी केजरीवाल के साथ थे। केजरीवाल ने घायलों से मुलाकात कर उनकी हालात के बारे में पूछा।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा से काफी जान माल का नुकसान हुआ है। लोगों के घर और दुकानें जल गईं। हिंसा से कभी किसी का फायदा नहीं हुआ है। हम सभी गांधी जी की समाधि पर प्रार्थना करने आए थे कि दिल्ली में शांति एक बार फिर बहाल हो और लोग तरक्की करें। [caption id="attachment_391472" align="aligncenter" width="700"]Delhi Violence | Section 144 imposed in parts of North East Delhi दिल्ली हिंसा:उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों भारी पुलिस फोर्स तैनात, केजरीवाल ने की ये अपील[/caption] गौर हो कि जाफराबाद और मौजपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधियों और समर्थकों के बीच ये हिंसक झड़पें हो रही है। चांद बाग और भजनपुरा में सीएए के विरोधियों और समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव किया और इस दौरान कई मकानों, दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। इस दौरान पुलिस ने हिंसा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। यह भी पढ़ें: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...