इमरान खान के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव को स्पीकर ने किया खारिज, बताया विदेश साजिश
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सदन में वोटिंग नहीं होने दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। संसद की अगली बैठक 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुल्क को संबोधित करते हुए संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है। इमरान खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ विदेशी साजिश हुई है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब नए चुनाव की तैयारी करे। चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं। बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला नहीं कर सकते। पाक सूचना मंत्री फवाद हुसैन ने कहा, संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की है। अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने से विपक्ष में गुस्सा देखने को मिल रहा है। विपक्ष के नेता संसद में धरने पर बैठ गए हैं। साथ ही उन्होंने तय कर लिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। वहीं, रविवार को विपक्ष ने संसद के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ 100 ज्यादा विपक्षी सांसदों के हस्ताक्षर के साथ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। विपक्षी पार्टियों का मानना है कि कैसर निष्पक्ष होकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें भी संसद से हटा देना चाहिए। दूसरी तरफ, नेशनल असेंबली की कार्यवाही से पहले आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया था। साथ ही कंटेनरों से रास्ते भी बंद किए गए हैं। पूरे इस्लामाबाद में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।