Tue, Aug 12, 2025
Whatsapp

गृह मंत्री अनिल विज के भाई से DIG को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 09th 2021 10:02 AM -- Updated: February 09th 2021 10:04 AM
गृह मंत्री अनिल विज के भाई से DIG को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

गृह मंत्री अनिल विज के भाई से DIG को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

  • डीआईजी पद पर तैनात पुलिस अधिकारी की तलाश
  • नशे में विज के भाई से बदसलूकी करने के आरोप
  • विज के भाई को जान से मारने की धमकी के आरोप
  • अंबाला पुलिस की 6 टीमें कर रही आरोपी की तलाश
अंबालाहरियाणा पुलिस के डीआईजी पद पर तैनात पुलिस अधिकारी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी पर नशे में धुत्त होकर हंगामा करने का आरोप है और कैबिनेट मंत्री अनिल विज के भाई के साथ नशे में बदसलूकी करने के आरोप हैं जिसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया है। [caption id="attachment_473374" align="aligncenter" width="700"]FIR Against DIG Ashok Kumar गृह मंत्री अनिल विज के भाई से DIG को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज[/caption] डीआईजी अशोक कुमार पर अनिल विज के भाई को नशे में जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप हैं। गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल ने एक शिकायत पुलिस को सौंपी है जिसमें DIG एंव मौजूदा SP विजिलेंस अंबाला पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने, अश्लील इशारे करने और जान से मार देने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। [caption id="attachment_473373" align="aligncenter" width="700"]FIR Against DIG Ashok Kumar गृह मंत्री अनिल विज के भाई से DIG को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज[/caption] मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री के भाई और DIG एक कार्यक्रम में गए हुए थे। आरोप है कि इस कार्यक्रम में DIG नशे की हालत में थे और उन्होंने बिना कुछ देखे समझे गृह मंत्री के भाई के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। FIR Against DIG Ashok Kumar इस पूरी घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस अधिकारी फरार है और अंबाला पुलिस की लगभग 6 टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। अंबाला पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सफाई कर्मियों की ‘ना’ यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा से लिया सबक, हिमाचल में ग्लेशियरों पर होगा अध्ययन

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon