गृह मंत्री अनिल विज के भाई से DIG को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज
गृह मंत्री अनिल विज के भाई से DIG को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज[/caption]
डीआईजी अशोक कुमार पर अनिल विज के भाई को नशे में जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप हैं। गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल ने एक शिकायत पुलिस को सौंपी है जिसमें DIG एंव मौजूदा SP विजिलेंस अंबाला पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने, अश्लील इशारे करने और जान से मार देने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं।
[caption id="attachment_473373" align="aligncenter" width="700"]
गृह मंत्री अनिल विज के भाई से DIG को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज[/caption]
मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री के भाई और DIG एक कार्यक्रम में गए हुए थे। आरोप है कि इस कार्यक्रम में DIG नशे की हालत में थे और उन्होंने बिना कुछ देखे समझे गृह मंत्री के भाई के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
इस पूरी घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस अधिकारी फरार है और अंबाला पुलिस की लगभग 6 टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। अंबाला पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सफाई कर्मियों की ‘ना’
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा से लिया सबक, हिमाचल में ग्लेशियरों पर होगा अध्ययन