Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

युवाओं के रोजगार को लेकर दुष्यंत का बड़ा बयान, कही ये बात

Written by  Arvind Kumar -- December 10th 2019 10:31 AM
युवाओं के रोजगार को लेकर दुष्यंत का बड़ा बयान, कही ये बात

युवाओं के रोजगार को लेकर दुष्यंत का बड़ा बयान, कही ये बात

सिरसा। हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के लिए गठबंधन सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रदेश में हर तीन माह बाद रोजगार मेले लगाने का निर्णय लिया है। इन रोजगार मेलों में निजी कंपनियां जिला मुख्यालयों पर आकर बेरोजगार युवकों को नौकरी देगी। यह घोषणा सोमवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की। वे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। [caption id="attachment_367934" align="aligncenter" width="700"]DC युवाओं के रोजगार को लेकर दुष्यंत का बड़ा बयान, कही ये बात[/caption] दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में रोजगार मेले लगाने का वायदा किया था। इसी वायदे को निभाते हुए भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने बहुराष्ट्रीय निजी कंपनियों के साथ मिलकर रोजगार मेले का आयोजन करने का फैसला किया है। इसके लिए युवाओं को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सभी रोजगार अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि पन्नीवाला मोटा स्थित चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कालेज में प्रदेश का पहला स्किल सेंटर खोला जाएगा जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में मदद मिलेगी। यह भी पढ़ेंबगावत करने वालों को जजपा दिखाएगी बाहर का रास्ता, दिल्ली चुनाव को लेकर कमेटी गठित एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दस साल तक प्रदेश की जमीन लूटते रहे और अब वे अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के दस साल के राज में 73 हजार एकड़ जमीन किसानों से छीन कर सीएलयू दी गई। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के लोग टू-जी, थ्री जी एवं जीजा-जी के घोटालों को अभी तक भूले नहीं है। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह दावे करने में नहीं बल्कि काम करने में यकीन रखते हैं और जल्द ही प्रदेश में यह बदलाव नजर आने लगेगा। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...