Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

झज्जर: एक को छोड़ सभी ग्रामीणों ने लिया धान की रोपाई ना करने का फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 05th 2021 03:36 PM
झज्जर: एक को छोड़ सभी ग्रामीणों ने लिया धान की रोपाई ना करने का फैसला

झज्जर: एक को छोड़ सभी ग्रामीणों ने लिया धान की रोपाई ना करने का फैसला

झज्जर। (प्रवीण अहलावत) हरियाणा सरकार की योजना मेरा पानी मेरी विरासत का हरियाणा के कई गांवों में असर देखने को मिल रहा है। ढाकला के ग्रामीणों ने घटते हुए भूजल स्तर को लेकर संयुक्त रूप से धान की रोपाई ना करने का पंचायत में फैसला लिया है। ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि जो व्यक्ति धान की रोपाई करेगा उसका संयुक्त रुप से विरोध किया जाएगा। हालांकि एक ग्रामीण धान की रोपाई करने की जिद पर अड़ा है। बताया जा रहा है कि पिछली बार भी उक्त किसान को धरना लगाने की एवज में ग्रामीणों ने इकट्ठे करके 70000 हजार रुपए दिए थे। इस बार जब ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने ग्रामीणों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और हथियार भी हवा में लहराया। जिसके बाद समस्त गांव के ग्रामीण इकट्ठे होकर जिले के एसपी से मिलने के लिए लघु सचिवालय में आए और सारी घटना से एसपी को अवगत कराया। यह भी पढ़ें- हरियाणा में बिजली कट लगा तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें- हरियाणा में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को एक हफ्ते आगे बढ़ाया गया बता दें कि सरकार ने घोषणा कर रखी है कि जो धान की फसल की बजाय अन्य फसल लगाएंगे उन्हें ₹7000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। क्योंकि जिन जिन इलाकों में धान की फसल अत्यधिक मात्रा में लगाई जाती है वहां भूजल स्तर तेजी से घट रहा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने किसानों से धान की बजाय अन्य फसल लगाने की अपील की है जिसकी एवज में किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK