Advertisment

संसद में पारित हुआ कृषि कानून वापसी विधेयक, अब राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी

author-image
Vinod Kumar
New Update
संसद में पारित हुआ कृषि कानून वापसी विधेयक, अब राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी
Advertisment
नई दिल्ली: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 (farm Laws Repeal Bill 2021 ) को पारित कर दिया गया। राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी हंगामे के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल पेश किया। इससे पहले विपक्ष के हंगामे के चलते 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। सदन की कार्यवाही शुरू दोबारा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा किया। हंगामे के बीच ही कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित किया गया। राज्यसभा से कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद सदन को 2.38 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं विपक्ष राज्यसभा में भी लगातार इस बिल पर चर्चा की मांग कर रहा है। पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद अब इसे हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे। बता कि इससे पहले ये बिल लोकसभा में भी हंगामे के बीच पारित हुआ। इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, आज जब कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 लोकसभा में पेश किया गया तो कांग्रेस और उनके मित्र विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी की। विपक्ष की भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग थी, जो पूरी हो रही है। इन लोगों की मंशा क्या है मैं ये सवाल करता हूं।-
parliament rajya-sabha farm-laws-repeal-bill-2021 loksbha
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment