Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

महाराष्ट्र: कश्मीर फाइल्स देखने के बाद लगाए जय श्री राम के नारे, आपस में भिड़े दो गुट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 22nd 2022 11:47 AM
महाराष्ट्र: कश्मीर फाइल्स देखने के बाद लगाए जय श्री राम के नारे, आपस में भिड़े दो गुट

महाराष्ट्र: कश्मीर फाइल्स देखने के बाद लगाए जय श्री राम के नारे, आपस में भिड़े दो गुट

कश्मीर पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ देश दो घड़ों में बंट गया। फिल्म को लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखने के बाद महाराष्ट्र में 2 गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने मारपीट के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स देखकर लौट रहे एक ग्रुप ने जब सड़क पर जय श्री राम के नारे लगाए तो फिल्म देखकर आ रहे दूसरे ग्रुप से काफी तीखी बहस हो गई। बहस के बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। मामला अमरावती शहर के लाल पुल इलाके का है। अचलपुर के एक सिनेमा हॉल से फ़िल्म देखकर लौट रहे युवकों के एक ग्रुप ने जब लाल पुल के पास पहुंचकर जय श्री राम का नारा लगाया तो इसी इलाके के आज़ाद नगर में रहने वाले एक अन्य युवकों के ग्रुप ने इसका विरोध किया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में मारामारी शुरू हो गई। इस मारामारी में कई युवकों को चोटें आई हैं। After watching 'The Kashmir Files', Union Minister Giriraj Singh leaves theatre teary-eyed फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विपक्ष की भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक तरह कई लोग इस फिल्म पर बैन की मांग कर रहे हैं, वहीं लगभग 9 राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसी क्रम में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीते सोमवार को लोकसभा में कश्मीरी पंडितों के पलायन के खिलाफ आवाज उठाई। 'The Kashmir Files' crosses 50 crore mark at box office उन्होंने साल 1990 में हुए पलायन पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जब कश्मीरी पंडित अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे थे तब तत्कालीन विपक्ष नेता राजीव गांधी ने तत्कालीन वीपी सिंह सरकार से आग्रह किया था कि वह कश्मीर में हो रहे पंडितों और सिखों पर किए जा रहे "अत्याचारों" को रोकें।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK