Sat, Jul 26, 2025
Whatsapp

सरकार ने तोशाम में नहीं किया कोई काम, सौतेले व्यवहार का बदला लेगी जनता : किरण

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 06th 2019 03:28 PM
सरकार ने तोशाम में नहीं किया कोई काम, सौतेले व्यवहार का बदला लेगी जनता : किरण

सरकार ने तोशाम में नहीं किया कोई काम, सौतेले व्यवहार का बदला लेगी जनता : किरण

भिवानी/तोशाम। कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी की चेयरमैन एवं तोशाम से कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा ने स्व. चौ. बंसीलाल की कर्मस्थली तोशाम के साथ पांच साल लगातार भेदभाव किया है और क्षेत्र की जनता चुनाव में इस सौतेले व्यवहार का बदला लेगी। जनसम्पर्क के तहत अलग-अलग गांवों में सभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चौ. बंसीलाल ने क्षेत्र में धान व ईख उगाने का जो स्वपन्न देखा था उसे आगे बढ़ाते हुए मैने क्षेत्र की निरतंर सेवा की है और कांग्रेस के शासनकाल में तोशाम हलके के सभी गांवों में पेयजल की व्यवस्था की गई थी। [caption id="attachment_347154" align="aligncenter" width="700"]Kiran Chaudhary 1 सरकार ने तोशाम में नहीं किया कोई काम, फिर से खुशहाल तोशाम बनाएंगे : किरण[/caption] किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा ने चौ. बंसीलाल के सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए इस इलाके में जानबूझकर नहरी व पेयजल आपूर्ति में कटौती की है। जिसे लेकर लोगों में भी भारी रोष है। पूरे पांच साल तक तोशाम में कोई काम नहीं किया गया और जो काम पहले से किए गए थे उनकी भी संभाल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से खुशहाल तोशाम बनाएंगे और पहले से भी ज्यादा विकास की गंगा बहाएंगे। यह भी पढ़ेंसीएम की जनसभा, विपक्ष पर हमला करने के साथ गिनवाई सरकार की उपलब्धियां ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon