Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

आपके आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 29th 2022 11:35 AM
आपके आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी

आपके आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी

आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। हर सरकारी कामकाज और किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर लोग इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी करते हैं। मोबाइल सिम खरीदने, होटल में कमरा लेने के लिए भी पहचान पत्र के तौर पर इसका इस्मतेमाल होता है। कई बार आपके आधार कार्ड कोई दूसरा व्यक्ति गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक ए़डवाइजरी जारी की है। सरकार ने लोगों से कहा है कि अपने आधार का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए अपने आधार कार्ड की केवल नकाबपोश (मास्क्ड) फोटो कॉपी ही दूसरों के साथ साझा करें। Ration Card Update : add new family member in ration card aadhar card रविवार को जारी की गई एडवाइजरी में सरकार ने कहा, "अपने आधार की फोटोकॉपी किसी व्यक्ति या संस्थान के साथ बिना सोचे समझे ना साझा न करें। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। Aadhar card, Government advisory, Aadhar card misuse  सरकार ने इससे बचने के लिए आधार कार्ड की मास्कड फोटो कॉपी ही शेयर करने की सलाह दी है। बिना लाइसेंस वाली निजी संस्थाएं होटल या अन्य निजी संस्थानों जैसे सिनेमा हॉल को आधार कार्ड की फोटो कॉपी रखने का अधिकार नहीं है। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि अपना आधार कार्ड साइबर कैफे या किसी दूसरे के कंम्प्यूटर से डाउनलोड ना करें। यदि आप किसी दूसरे के कम्प्यूटर से आधार की ई कॉपी डाउनलोड करते हैं तो ये ये सुनिश्चित कर लें उस कमप्यूटर से आपके आधार की सभी प्रतियां हमेशा के लिए डिलीट कर दी गई हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK