Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

चुनाव ड्यूटी पर तमिलनाडु गए हरियाणा कैडर के IPS अफसर हेमंत कल्सन सस्पेंड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 01st 2019 01:16 PM
चुनाव ड्यूटी पर तमिलनाडु गए हरियाणा कैडर के IPS अफसर हेमंत कल्सन सस्पेंड

चुनाव ड्यूटी पर तमिलनाडु गए हरियाणा कैडर के IPS अफसर हेमंत कल्सन सस्पेंड

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने IPS अधिकारी हेमंत कल्सन को निलंबित कर दिया है। सरकार ने यह कार्रवाई चुनावी ड्यूटी के दौरान तमिलनाडु में हवाई फायर करने के मामले में की है। हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने इस संबंध में निलंबन आदेश जारी किए हैं। [caption id="attachment_277115" align="aligncenter" width="596"]Suspension Order हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने इस संबंध में निलंबन आदेश जारी किए हैं।[/caption] जानकारी के मुताबिक चुनावी ड्यूटी पर गए हरियाणा के IPS अधिकारी हेमंत कल्सन ने तमिलनाडु में हवाई फायरिंग की है। सर्किट हाउस में कांस्टेबल से गन लेकर कल्सन ने 9 गोलियां चलाईं। चुनाव अधिकारी के कहने पर बतौर ऑब्सर्वर कल्सन को उनकी सेवाओं से तुरंत प्रभाव से मुक्त कर दिया गया और साथ ही उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई। आपको बता दें कि आईपीएस अफसर कल्सन का विवादों से पुराना नाता है। कुछ समय पहले उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वो कुछ लोगों से पिटते दिखे थे। इस दौरान वो नशे में धुत बताए गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी काफी फज़ीहत हुई थी। हालांकि कल्सन ने तब हमले के लिए कुछ युवकों को ज़िम्मेदार ठहराया था, लेकिन मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी। यह भी पढ़ेंपीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं था आचार संहिता का उल्लंघन, मिली क्लीन चिट


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK