
चंडीगढ़। वीरवार को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। राजभवन में आयोजित समारोह में 6 मंत्रियों और 4 राज्यमंत्रियों को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे।
सबसे पहले अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह, जय प्रकाश दलाल और डॉ. बनवारी लाल ने मंत्रीपद की शपथ ली। इसके बाद ओमप्रकाश यादव, कमलेश ढांडा, अनूप धानक और संदीप सिंह को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें : सुभाष बराला ने टोहाना में बन रहे स्टेडियम का किया निरीक्षण
---PTC NEWS---