Tue, Apr 30, 2024
Whatsapp

एक क्लिक पर जानिए मनोहर कैबिनेट के बड़े फैंसले

Written by  Arvind Kumar -- February 13th 2019 03:05 PM -- Updated: February 13th 2019 03:23 PM
एक क्लिक पर जानिए मनोहर कैबिनेट के बड़े फैंसले

एक क्लिक पर जानिए मनोहर कैबिनेट के बड़े फैंसले

चंडीगढ़। (संजय मल्होत्रा) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में हुई हरियाणा (Haryana) कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में कई बड़े फैंसले लिए गए। हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने अब 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों को एनसीआर (NCR) में बैन करने के फैसले में कृषि वाहनों को छूट दे दी है। कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को अब एनसीआर में बिना रोकटोक चलाया जा सकेगा। इसी तरह राई में चल रहे स्पोर्ट्स कॉलेज को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में तब्दील करने को मंजूरी दी गई है। इसके बाद अब राई में इस यूनिवर्सिटी में कई तरह की स्पोर्ट्स डिग्रियां शुरू की जाएंगी और यहां से अलग-अलग विषयों पर छात्र-छात्राएं डिग्रियां कर सकेंगे। [caption id="attachment_255720" align="aligncenter" width="700"]Krishan Bedi कैबिनेट के फैंसलों की जानकारी देते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी[/caption] वहीं कैबिनेट ने कला संस्कृति नीति को भी मंजूरी दी है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कलाओं को सरकार प्रमोट करेगी। साथ ही हरियाणा टेक्सटाइल नीति में भी संशोधन किया गया है। इसके तहत अब सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी में टेक्सटाइल को डेवलप किया जाएगा। एक अन्य फैसले के तहत अब हरियाणा राज्य अनुसूचित आयोग के गठन की जिम्मेदारी सीएम को दी गई है। इसके साथ ही हरियाणा सौर ऊर्जा नीति को भी मंजूरी दी गई है। वहीं दिल्ली-गुरुग्राम-पलवल के बीच रीजनल ट्रांसपोर्ट सिस्टम मंजूर किया गया है। यह भी पढ़ें : ये काम करो और हरियाणा सरकार से पाओ 100 रुपए ईनाम


Top News view more...

Latest News view more...