Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

हरियाणा चहुमुखी विकास नहीं...सिर्फ विनाश हुआ है, किसान आंदोलन के दौरान रास्ते पर चलने से कतराते थे मंत्री: अभय चौटाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 04th 2022 09:58 PM
हरियाणा चहुमुखी विकास नहीं...सिर्फ विनाश हुआ है, किसान आंदोलन के दौरान रास्ते पर चलने से कतराते थे मंत्री: अभय चौटाला

हरियाणा चहुमुखी विकास नहीं...सिर्फ विनाश हुआ है, किसान आंदोलन के दौरान रास्ते पर चलने से कतराते थे मंत्री: अभय चौटाला

चंडीगढ़: इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि अभिभाषण में हरियाणा के चहुमुखी विकास की चर्चा की गई है, लेकिन वास्तव में हकीकत यह है कि हरियाणा में चहुमुखी विनाश हुआ है। हरियाणा में केवल बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार तथा घोटालों में ही चहुमुखी विकास हुआ है। सदन में अभय सिंह चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सबका विश्वास की बात किस आधार पर जोड़ी गई है। भाजपा गठबंधन सरकार ने अपना विश्वास कोरोना, किसान आंदोलन के दौरान खोया है। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को कैमला गांवों में किसानों ने उतरने नहीं दिया। आंदोलन के दौरान भाजपा गठबंधन सरकार का कोई भी मंत्री सड़क के रास्ते चल नहीं सकता था और चोर रास्तों से अपने घर घुसते थे। Abhay Singh Chautala ऐलनाबाद के उपचुनाव में सरकार चुनाव हारी है अगर लोगों का विश्वास होता तो सरकार जीतकर आती। परिवार पहचान-पत्र की आड़ में बुजुर्गों की पेंशन, जिसे चौधरी देवी लाल ने बुजुर्गों के सम्मान में शुरू की थी, उसमे कटौती की जा रही है। जिन परिवारों की आय दो लाख से ज्यादा है उनको नोटिस दिए जा रहे हैं। उनके परिवार के बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। Abhay Singh Chautala   जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 5100 की पेंशन देने की बात करते थे आज वो चुप हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार में लॉकडाउन के दौरान शराब, सरकारी नौकरियों में भर्ती घोटाला, धान खरीद, रजिस्ट्री,छात्रवृति, ट्रांसफर घोटाला, फसल बीमा प्रीमियम समेत कई बड़े घोटाले हुए, लेकिन आज तक किसी एक भी घोटाले की जांच का नतीजा नहीं निकला है। INLD Leader Abhay Chautala


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK