Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

जयराम कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, जानिए कौन से विभाग में कितनी भर्तियां?

Written by  Arvind Kumar -- January 16th 2020 03:02 PM -- Updated: January 16th 2020 03:06 PM
जयराम कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, जानिए कौन से विभाग में कितनी भर्तियां?

जयराम कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, जानिए कौन से विभाग में कितनी भर्तियां?

शिमला। राज्य मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 819 पदों को भरने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की, जिसमें 532 जेबीटी, 35 भाषा शिक्षक, 133 शास्त्री, 104 टीजीटी (कला) शामिल हैं। 8 टीजीटी (नॉन मेडिकल) और 7 टीजीटी (मेडिकल) के पदों को अनुबंध आधार पर छात्रों की सुविधा के लिए शैक्षिक संस्थानों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। [caption id="attachment_380220" align="aligncenter" width="700"]Himachal Cabinet Decision | Jairam Thakur Cabinet Decision hn जयराम कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, जानिए कौन से विभाग में कितनी भर्तियां?[/caption] 1578 पैरा श्रमिकों की भर्ती को भी मंजूरी दी गई, जिसमें विभागीय पैरा कार्यकर्ता नीति के माध्यम से सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग की 394 नई पेयजल / सिंचाई योजनाओं के लिए 417 पैरा पंप ऑपरेटर, 287 पैरा फिटर और 874 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता शामिल हैं। मंत्रिमंडल ने बागवानी विभाग में जूनियर तकनीशियन के 16 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने के लिए अपनी मुहर लगा दी, जिसमें से आठ पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे और आठ पद बैच-वार आधार पर भरे जाएंगे। [caption id="attachment_380221" align="aligncenter" width="700"]Himachal Cabinet Decision | Jairam Thakur Cabinet Decision hn जयराम कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, जानिए कौन से विभाग में कितनी भर्तियां?[/caption] कैबिनेट ने H.P हाई कोर्ट में सीधी भर्ती के माध्यम से सिविल जजों के 11 पदों को भरने के लिए अपनी स्वीकृति दी। मंत्रिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय मंडी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के छह पदों और विकलांग व्यक्तियों में से सात पदों को भरने का फैसला किया। मंत्रिमंडल ने नए खुले अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, नालागढ़ और सिविल न्यायालयों, बंजार, तिस्सा और शिलाई के लिए नियमित आधार पर रिकॉर्ड कीपर के चार पदों को भरने के लिए अपनी मंजूरी दी। इसने उद्योग विभाग में ड्राइवरों के तीन पदों को भरने का भी निर्णय लिया। यह भी पढ़ें : डॉ. राजीव बिंदल होंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, आज देंगे विस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा चौकीदार-कम चपरासी के चार पद और बिलासपुर, हमीरपुर में वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र, रेकॉन्ग पियो में किन्नौर और नाहन में सिरमौर के चार पदों को बनाने और भरने के लिए अपनी मंजूरी दी। मंडी जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल, कुन्नू को सरकारी मिडिल स्कूल के साथ-साथ अपेक्षित पदों के सृजन के लिए मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी। इसने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सिरमौर जिले के पचाड़ क्षेत्र के बसबन में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के लिए आवश्यक पद सृजित किए। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...