भिवानी: व्यापारी को किडनैप रखे करके उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल से 64 हज़ार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जैसे-तैसे पीड़ित आरोपी को चकमा देकर उसके चंगुल से छूटा। फिलहाल पीड़ित व्यापारी भिवानी के नागरिक अस्पताल में दाखिल है और पुलिस बयान लेकर कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला बीती रात हनुमान गेट क्षेत्र का है जहाँ आरोपी हंसराज उर्फ हंसा ने पीड़ित व्यापारी सुनील कोकड़ा का अपहरण किया और फिर मारपीट की। घटना के चलते व्यापरियों में काफी रोष देखा जा रहा है। व्यापारी प्रधान अभिषेक ने कहा कि इस घटना की व्यापारियों में रोष है, समाज घटना निंदा करता है। उन्होंने कहा कि आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है और कानून की कमजोरियों का फायदा उठाकर रिहा हो जाता है,इस पर अंकुश लगाना चाहिए।
मामले में थाना शहर प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि केस संज्ञान में आने के बाद ,टीम गठित कर मौके का मुआयना किया गया और तथ्यों के आधार पर आरोपी को काबू किया गया. उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं और दो पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
- With inputs from our correspondent