फरीदाबाद: गांव तिलपत में नमकीन-गजक बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों को अभी पता नही चल पाया है। इस हादसे में किसी की जान की हानि नही हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नमकीन-गजक बनाने की फैक्ट्री
गांव तिलपत में मुरैना नमकीन-गजक के नाम से फैक्ट्री खुली हुई है, जिसमें भारी मात्रा में कई प्रकार की गजक और नमकीन बनाए जाते है। मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे अचानक से फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर बाद आग तेजी के साथ फैक्ट्री में फैल गई।
फैक्ट्री के अंदर ज्वलनशील पदार्थ
आग लगने के समय फैक्ट्री में कुछ ही लोग मौजूद थी। आग लगते ही सभी फैक्ट्री से बाहर निकल गए। फैक्ट्री के अंदर मौजूद ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने से आग और भी ज्यादा तेज हो गई। आग लगने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी फैक्ट्री के बाहर एकत्रित हो गई।
2 गैस सिलेंडर बाहर निकाले
फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने वक्त रहते फैक्ट्री के अंदर रखे गैस से भरे हुए 2 गैस सिलेंडर को बाहर निकला लिया। जिसके चलते विस्फोट होने से बच गया, अगर गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाता तो हालात और भी खराब हो जाते।
कई लाख का सामान जला
फैक्ट्री में आग लगने के कई लाख रूपए का सामान जल गया है, जिसमें तैयार किया हुआ माल भी शामिल है. सामान को सप्लाई के लिए भेजा जाना था। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही नुकसान के सही आंकड़े का पता चल पायेगा।
- With inputs from our correspondent