Thu, Jun 1, 2023
Whatsapp

CCTV: अफगान बुली डॉग ने पिल्ले पर किया जानलेवा अटैक, बचाने के लिए खूंखार कुत्ते से भिड़ा मालिक, नहीं की अपनी जान की परवाह

हांसी: आए दिन 'पिटबुल अटैक' की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन ताजा मामला अफगान बुली डॉग के अटैक का है. जहां अफगान बुली डॉग ने किसी इंसान को नहीं बल्कि एक पिल्ले पर हमला कर दिया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पिल्ले का मालिक उसे बचाता हुआ नजर आ रहा है.

Written by  Shagun Kochhar -- April 14th 2023 03:29 PM
CCTV: अफगान बुली डॉग ने पिल्ले पर किया जानलेवा अटैक, बचाने के लिए खूंखार कुत्ते से भिड़ा मालिक, नहीं की अपनी जान की परवाह

CCTV: अफगान बुली डॉग ने पिल्ले पर किया जानलेवा अटैक, बचाने के लिए खूंखार कुत्ते से भिड़ा मालिक, नहीं की अपनी जान की परवाह

हांसी: आए दिन 'पिटबुल अटैक' की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन ताजा मामला अफगान बुली डॉग के अटैक का है. जहां अफगान बुली डॉग ने किसी इंसान को नहीं बल्कि एक पिल्ले पर हमला कर दिया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पिल्ले का मालिक उसे बचाता हुआ नजर आ रहा है.


'अफगान बुली डॉग से भिड़ गया मालिक'

मामला हिसार के हांसी का है. जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिल्ले का मालिक सुरेंद्र वधवा खूंखार अफगान बुली डॉग से अपने कुत्ते को बचाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुरेंद्र वधवा अपने पिल्ले को सड़क पर सैर करवा रहा है. तभी एक घर से दो महिलाएं अफगान बुली नस्ल का कुत्ता लेकर निकली. उसके गले में पट्टा भी नहीं था, लेकिन फिर भी वो पिल्ले के पीछे दौड़ पड़ा. इसी दौरान वो अफगान बुली डॉग को पीछे से दौड़कर आते हुए देखता है और खतरा भांप लेता है. जिसके बाद मालिक अपने पिल्ले को बचाने के लिए उसे कंधे पर उठा लेता है, लेकिन अफगान बुली डॉग लंबी छलांग लगाकर पिल्ले को मुंह में दबोच लेता है.

मालिक ने नहीं मानी हार

वहीं सुरेंद्र वधवा अपने पिल्ले को बचाने के लिए कुत्ते से भिड़ गए और लगातार उसकी जान बचाने के लिए प्रयास करते रहे. वहीं अफगान बुली डॉग की मालकिन भी वीडियो में पिल्ले को छुड़वाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. बड़ी जदोजहद के बाद वो कुत्ते से पिल्ले को बचाने में कामयाब हो गए. इसके बाद पुलिस में शिकायत दी. 

पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज

करीब डेढ़ मिनट का ये वायरल वीडियो हांसी की बैंक कॉलोनी का है. जिसमें सुरेंद्र वधवा अपने पिल्ले को बचाते नजर आ रहे हैं. वहीं पिल्ले को बचाने के चक्कर में अफगान बुली उन्हें भी काटता है, जिसके कारण उन्हें रैबीज के टीक लगवाने पड़े. हांसी सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सुरेंद्र ने उन्हें शिकायत दी थी कि वो अपनी कॉलोनी में घूम रहा था. तभी संजय के पालतू कुत्ते ने उसे काट लिया. जिस संबंध में हमने सुरेंद्र का मेडिकल करवाकर संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं संजय को नोटिस दिया हुआ है जल्द ही जांच में शामिल किया जाएगा.


- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...