कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल में सड़ रहे बिसरे कहीं आपके किसी अपने के तो नहीं ! अस्पताल प्रबंधन का आरोप- पुलिस की लापरवाही की हद !
कुरुक्षेत्र: स्थानीय पुलिस की एक बड़ी
लापरवाही सामने आई है. दरअसल लंबे समय से डिब्बों में सड़ रहे मानवीय बिसरे LNJP अस्पताल के शवगृह में पड़े हुए हैं. सभी
बिसरों को FSL जांच का इंतज़ार है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन
से पूछा गया तो उन्होंने सीधे पुलिस पर इसका ठीकरा फोड़ दिया.
गौरतलब है कि कायदे से इन्हें 72 घण्टे में उचित स्थान पर प्रेषित हो जाना
चाहिए था लेकिन तीन दर्जन बिसरे इंन्साफ़ की गुहार लगा रहे है, जबकि इनसे जुड़े मौत
के राज़ डिब्बो में बंद पड़े हुए हैं.
अस्पताल प्रबंधन यानि LNJP अस्पताल की PMO डॉक्टर सारा अग्रवाल ने लापरवाही का ठीकरा पुलिस के सर फोड़ते हुए कहा कि यह पुलिस की लापरवाही है. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि 30-40 बिसरे LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में लंबे अरसे से रखे हैं, जोकि पड़े-पड़े खराब हो जाते हैं.
PMO डॉक्टर सारा अग्रवाल ने दावा किया कि पुलिस को कई बार कहा गया है लेकिन वो
लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार तो पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी
लेने नहीं आती, ऐसे में बिसरे वहीं पड़े-पड़े खराब हो जाते हैं.
- With inputs from our correspondent