चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय में आज दोपहर अचानक मधुमक्खियों ने सचिवालय के कुछ कर्मचारियों पर हमला कर दिया. घटना में 6 कर्मचारी घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. घायलों में से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे ये घटना हुई जब सिविल सचिवालय के मुख्य एंट्री गेट पर CISF के कर्मचारी सुरक्षा जांच में लगे हुए थे कि तभी मधुमक्खियों के एक झुंड ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले से अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे. मधुमक्खियों के हमले में CISF के 4 जवान घायल हुए हैं जबकि 2 अन्य कर्मचारियों को भी चोट लगी है.
वीडियो जो सामने आए हैं उसमें साफ दिख रहा है कि कुछ कर्मचारी कपड़े से किसी तरह मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश करते दिखे जबकि एक कर्मचारी तो कपड़ा ओढ़कर वहीं ज़मीन पर बैठ गया. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.