Bihar News: पटना में दो बहनों ने रचाई शादी, महिला थाने में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, सुरक्षा की लगाई गुहार
ब्यूरोः बिहार की राजधानी पटना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल सिवान की रहने वाली दो युवतियों को एक-दूजे से प्यार होने के बाद उन्होंने शादी रचा ली। उधर, परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध किया तो दोनों युवतियां महिला थाने पहुंच गई और आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार सिवान की रहने वाली दो युवतियां तराना खातून और रोशनी खातून पटना में किराये के मकान में रहती हैं। यहां पर दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी रचा ली। इस मामले की सूचना मिलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खीसक गई। परिवार की तरफ से दोनों के रिश्ते को मानने से इनकार किया। इसके बाद दोनों युवतियां परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए महिला थाने पहुंची और परिवार के खिलाफ आवेदन दिया। बीती शाम को महिला थाने में इस मामले को लेकर युवतियों और परिजनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां पारिवारिक रिश्ते में बहन लगती हैं।
3 वर्षों से एक-दूसरे से करती हैं प्यार
वहीं, युवतियों की ओर से दिए आवेदन में कहा है कि 31 अक्टूबर से हम दोनों पति-पत्नी की तरह रह रही हैं। साथ में उन्होंने आवेदन में कहा कि 3 वर्षों से एक-दूसरे से प्यार करती हैं और एक-दूसरे के साथ रहेंगी।
युवतियों ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर मांगी सुरक्षा
इस मामले को लेकर महिला थाने के पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने बताया कि सिवान की निवासी दो युवतियां तराना खातून और रोशनी खातून ने समलैंगिक मित्र हैं और साथ रहना चाहती हैं। इसको लेकर उन्होंने महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर सुरक्षा मांगी है। उन्होंने कहा कि दोनों को पी आर बॉन्ड भरने को कहा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- PTC NEWS